प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में स्वागं (Swang) दक्षिणी पंचायत सचिवालय में 8 पंचायत के बुद्धिजीवी रहिवासीयों ने अपने उपस्थिति दर्ज करवाई और मुख्य अतिथि के रुप में जेएमएम के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में घोषित नगर परिषद का विरोध करते हुए कहा कि मुगल कालीन साम्राज्य में जो जजिया कर देना पड़ता था, आज उसका नया स्वरूप होल्डिंग टैक्स के रूप में आया है।
घोषित नगर परिषद 8 पंचायत में से छः पंचायत के मुखियागण हर वक्त इसके विरोध में अपनी आवाज उठाते रहे हैं। बैठक में कहा गया कि विकास से गोमियां अभी कोसों दूर है। इसके विकास में कम से कम 10 साल की और आवश्यकता है। पूर्व में प्रखंड मुख्यालय में इस विषय को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया था। आज स्थिति यह हो गया है कि वैश्विक महामारी के कारण रहिवासी अनाज को तरस रहे हैं। प्रशासन द्वारा यहां बिना नगर परिषद के गठन हुए होल्डिंग टैक्स वसूलने का कार्य किया जा रहा है। जो कि पूर्ण रूप से जन भावनाओं के खिलाफ है।
पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वर्तमान झारखंड सरकार से बात करने पर पता चला कि गोमियां नगर परिषद की अहर्ता को पूरी नहीं करता लेकिन कुछ एजेंसियों द्वारा टैक्स वसूली का काम चल रहा है जो पूरी तरह गलत है। अगर जरूरत पड़ी तो फिर से इसके विरोध में प्रखंड कार्यालय में बुद्धिजीवियों और रहीवासियों के साथ धरना प्रदर्शन का काम किया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवक डॉ सुरेंद्र राज, मुखिया धनंजय सिंह, ललन केवट आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया। मौके पर कई मुखिया गण एवं समाज सेवी उपस्थित थे।
310 total views, 2 views today