संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा 24 अगस्त को स्मार्ट सिटी की पांच योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही इन योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम हो जाएगा।
जिन योजनाओं का मंत्री शिलान्यास करेंगे उनमें मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन (Muzaffarpur Railway Station) से एमआइटी व लक्ष्मी चौक होते हुए बैरिया तक सड़क निर्माण (38.75 करोड़), स्टेशन रोड से तिलक मैदान टावर होते हुए अखाड़ाघाट पुल तक सड़क (20.73 करोड़), नगर थाना से कल्याणी चौक होते हुए हरिसभा चौक तक सड़क (5.67 करोड़ ) तथा आइसीसी भवन (11.29 करोड़) का निर्माण कार्य शामिल है।
इसके अलावा मंत्री सामाजिक जागरूकता अभियान की शुरुआत करेंगे। जानकारी मंत्री शर्मा ने आवासीय कार्यालय पर मीडिया को दी। बताया कि इसके अलावा 25 अगस्त को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बनी 154 सड़क व नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया जाएगा।
माह के अंत तक स्मार्ट सिटी की पांच और योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
शहर से जल निकासी मद में 183 करोड़ की योजना पर काम राजनीति के कारण समय पर शुरू नहीं हो सका। जल निकासी योजना के तहत मनिका मन व खबड़ा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य को रोक दिया गया। कुछ लोगों ने निजी स्वार्थवश लोगों को भरमा कर काम नहीं होने दिया। अब काम शुरू हो गया है। इसके पूरा होते ही लोगों को जल जमाव से राहत मिलेगी।
नगर विकास विभाग ने एक एजेंसी को शहर का सर्वे कर नालों को मास्टर प्लान बनाने का काम सौंपा है। आगे से कोई भी नाला मास्टर प्लान के तहत ही बनेगा। निगम सफाई उपकरणों व फगींग मशीन की खरीद कर रहा है। मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर में जल जमाव व कचरा मुक्त शहर का सपना जरूर साकार होगा। कहा कि इस बार रैंकिंग में सुधार हुआ है लेकिन यह नाकाफी है। और मेहनत की जरूरत है।
403 total views, 1 views today