ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो (Bermo) अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो के द्वारा उससे बचने के लिए कदम बढ़ाए हैं। मालूम हो कि तेनुघाट में भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बेरमो अनुमंडल में लगातार कोरोना संक्रमित की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। इसे लेकर अध्यक्ष सिन्हा एवं महासचिव महतो ने 21 अगस्त को तेनुघाट के अधिवक्ताओं से अपील किया है कि अधिवक्ता संघ के भवन में किसी भी मुवक्किल को प्रवेश नहीं करने दे। वहीं जो अधिवक्ता अपने कक्ष में बैठते हैं उन्हें भी सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि जिसे भी अपने कक्ष में बैठाए उन्हें बिना मास्क के नहीं बैठने दे।
अगर ऐसा नहीं करते हैं तो कोरोना संक्रमण (Coronavirus) बढ़ने का खतरा बना रहेगा। मालूम हो कि तेनुघाट में कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। इसे लेकर तेनुघाट अधिवक्ता संघ के भवन, अधिवक्ता संघ के कक्ष एवं अगल-बगल के दुकानों में समय-समय पर सेनेटाइजर करवाया जा रहा है। इस आशय की लिखित जानकारी संघ के सदस्यों को दी गई। संघ के सदस्यों से यह भी कहा गया कि इसकी जानकारी लोगों को दें ताकि वह भी खतरों से बचे रहें और अपने अगल-बगल के लोगों को भी खतरों से बचाएं।
341 total views, 2 views today