विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी तेज

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly Election 2020) सभा आम निर्वाचन 2020 के संबंध में मुजफ्फरपुर जिला के हद में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बेला स्थित वज्रगृह और मतगणना हॉल से संबंधित की जा रही तैयारियों का निरीक्षण 21 अगस्त को जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के द्वारा किया गया। मौके पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

निरीक्षण के क्रम में सभी 11 विधानसभा क्षेत्र के लिए वज्रगृह और उससे संबद्ध मतगणना हॉल को चिन्हित किया गया और उसका टेबल प्लान- नजरी नक्शा -तैयार करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया। इसके साथ ही विधानसभा वार ईवीएम/ वीवीपैट डिस्पैच के लिए और मतदान के उपरांत उसकी प्राप्ति के लिए विधानसभा वार काउंटर के लिए जगह भी चिन्हित किया गया।

साथ ही उम्मीदवारों, मतगणना अभिकर्ता तथा पदाधिकारियों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल को भी चिन्हित किया गया। इसके अतिरिक्त वाहन कोषांग के लिए वियाडा की खाली भूमि को भी चिन्हित किया गया जो लगभग 20 एकड़ का है तथा वाहन कोषांग के लिए उपयुक्त है। मतगणना हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टेबल प्लान बनाने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं मतगणना ऑब्जर्वर के लिए कक्ष चिन्हित किया गया। निरीक्षण के क्रम में काउंटिंग स्थल पर मीडिया दीर्घा के लिए भी स्थल चिन्हित किया गया। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व बाजार समिति में काउंटिंग कराया जाता था। एमआईटी में वाहन कोषांग कार्य करता था। वहीं इस बार मतदान केंद्रों की संख्या में लगभग डेढ़ गुनी वृद्धि होने के कारण तथा कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित प्रोटोकॉल को देखते हुए स्थल परिवर्तन की जरूरत महसूस की गई।

 296 total views,  2 views today

You May Also Like