उधमी आदिवासी विकास केंद्र ने डीसी व् डीडीसी को किया सम्मानित

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में किए गए जिले में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर एवं प्रभावी कार्य के लिए उपायुक्त सहित जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उधमी आदिवासी विकास केंद्र के द्वारा साल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्र द्वारा कहा गया कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए प्रभावी कार्य किया।

वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लॉकडाउन में किए गए जिले में जिला प्रशासन द्वारा जन वितरण प्रणाली स्थाई एवं चलंत दाल भात केंद्र तथा सूखा राशन के वितरण में सबसे बेहतर एवं प्रभावी योगदान के लिए उपायुक्त सहित जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उधमी आदिवासी विकास केंद्र द्वारा शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उधमी आदिवासी विकास केंद्र के द्वारा बताया गया कि कोरोना काल में जिला प्रशासन द्वारा कड़ी मेहनत एवं सराहनीय कार्य तथा राशन का वितरण सुचारू रूप से किया जा रहा है तथा आगे भी किया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है।

केंद्र द्वारा कहा गया कि बोकारो जिला में COVID-19 के लॉक डाउन के दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए प्रभावी कार्य किया है। इस कारण से बोकारो जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा और प्रभाव जिले में नग्न रहा है। कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, उधमी आदिवासी विकास केंद्र के सचिव शर्मिला मिश्रा, संयोजक कैशफ रजा, संयोजक एनायतुल्ला सहित अन्य उपस्थित थे।

 384 total views,  1 views today

You May Also Like