जनता मिलन में फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष रखी अपनी समस्या

उपायुक्त ने समस्याओं के त्वरित समाधान का दिया निर्देश

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला समाहरणालय में 18 अगस्त को जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त राजेश सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उसके त्वरित समाधान हेतु फरियादियों के लिखित आवेदन को संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित किया। जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान 25 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवेदन भेजा जिसमें जयराम सिंह पिता रामनाथ सिंह जो बैंक ऑफ बड़ौदा चास शाखा में गार्ड के रूप में कार्यरत है।

विगत विधानसभा चुनाव में उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार आर्म्स जमा किया गया था। उक्त आवेदन पर उपायुक्त सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारी को भेज दिया तथा तुरन्त समाधान करने का निदेश दिया। मानव सेवा आश्रम के सचिव महेंद्र प्रसाद ने बरमसिया चंदनकियारी में कपड़ा बुनाई प्रशिक्षण केंद्र को अनुदान देने हेतु आवेदन दिया। उक्त आवेदन पर उपायुक्त ने जल्द ही समाधान करने को कहा।

टांड बालीडीह निवासी ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्या को रखते हुए कहा कि उनके पूर्व के उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा उन्हें जमीन व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का आश्वसन दिया गया था। उक्त मामले को सुनने के बाद वर्तमान उपायुक्त राजेश सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट को उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द हल करने का निर्देश दिया।

लाभुक समिति जैनामोड़ के संचालक अमर कुमार मिश्रा ने अपने आवेदन में कहा कि पूर्व बेरमो विधायक ने जैनामोड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए मोटर मरम्मति हेतु ढाई लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किये थे। यांत्रिक विभाग धनबाद द्वारा अभी तक कार्य नहीं किया गया है। दूरभाष में बातचीत कर सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता से बात हुई लेकिन दोनो अभियंता का ट्रांसफर हो जाने से कार्य नहीं हो पाया है।

उक्त आवेदन पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियो को आवेदन अग्रसारित कर कार्य करने को कहा। इसके अलावे जनता मिलन कार्यक्रम में पेंशन, जमीन, पानी, मानदेय तथा मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत का मामला भी प्रमुख था। जनता मिलन के दौरान उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, निदेशक डीपीएलआर पीएन मिश्रा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, डीपीआरओ कर्मी आशुतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

 332 total views,  1 views today

You May Also Like