प्रहरी संवाददाता/ जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड के खुंटरी पंचायत ग्राम केंदवाडीह टोला डाहाडीह में आजादी के 70 वर्षों बाद भी आदिवासी बहुल क्षेत्र है। जो जन सुविधाओं से वंचित हैं। यहां टोला के विवकी टुडू, महेंद्र मुर्म, शिवालाल मूर्म, सुखेराम मूर्म, शातिर मूर्म, सुरने लाल मूर्म, लाल चंद्र मूर्म, मदन हेम्ब्रम, फुलेश्वर मूर्म आदि ने बताया कि हम लोगों की लगभग 30 घरों की आबादी है।
यहां पर सिर्फ दो लोगों के पास सरकारी नौकरी है। बाकि लोगों क्रेशर मशीन, ट्रैक्टर, ट्रक, ईट भट्ठा आदि पर मजदूरी करते हैं। हम लोगों के गांव में 10 वर्ष पूर्व एक चापाकल लगा था जो खराब है। हम लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है।
यहां पर पढ़ने लिखने के लिए एक प्राथमिक विद्यालय था जो सरकार ने बंद कर दिया। छात्र- छात्राओं को पढ़ने के लिए केंदवाडीह मध्य विद्यालय जाना पड़ता है। वहां जाने के लिए रोड भी नहीं हैं। बरसात के दिन में खेतों में पानी भर जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है। यहां न तो कभी सरकारी डॉक्टर आता है न ही कोई अधिकारी।
355 total views, 2 views today