स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

मंत्री जगरनाथ महतो करेंगे झंडोत्तोलन, आमजनों के बीच रखेंगे आंकड़ा

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। स्वंतत्रता दिवस समारोह का मुख्य समारोह बोकारो (Bokaro) जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पुलिस लाइन सेक्टर-12 में किया जाएगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा यहां झंडोत्तोलन किया जाएगा। मंत्री महतो 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में जिला में हुए विकास एवं लक्ष्य को रखेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूरे जोश एवं उत्साह से मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को मुकम्मल करने को लेकर 10 अगस्त को बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में सभी संबंधित अधिकारियों, बीएसएल के प्रतिनिधियों के बीच महत्वपूर्ण बैठक किया गया। वर्तमान कोविड 19 संकट को देखते हुए सरकार के आदेशानुसार इस बार राष्ट्रगान के रूप में इंस्ट्रुमेंटल ध्वनि ही बजेगा।

बैठक में उपायुक्त सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 74वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर सुबह 9 बजे झारखंड सरकार के मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इससे पुर्व 13 अगस्त को जिला उपायुक्त राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा फुल ड्रेस रिहल्सल का निरीक्षण करेंगे।

पूर्व के बैठक में बीएसएल के अधिकारियों को परेड मैदान की समतलीकरण व मोरम बिछाने एवं अल्पाहार की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी सौपी गई थी। वहीं मैदान में पसरे घास हटाने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश हॉर्टिकल्चर विभाग को दिया गया था जिसका कार्य अंतिम चरण में है। साथ ही सेक्टर-12 मोड़ दून्दीबाग बाजार से पुलिस लाइन तक की दोनो साइड की सड़को की मरम्मती कार्य भी समय पूर्व पूर्ण होने की संभावना है।

बैठक में उपायुक्त सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर की साज सज्जा, इलेक्ट्रिक बल्ब व पताखा से सजाने हेतु बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न चौक- चौराहों पर बीएसएल प्रबंधन द्वारा एवं चास नगर निगम क्षेत्र हेतु अपर नगर आयुक्त के द्वारा कार्य पुर्ण करने का निर्देश दिया गया है। बैठक के दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, डीपीएलआर पशुपति नाथ मिश्रा, सामान्य शाखा प्रभारी जेरोम लकडा समेत अन्य अधिकारी, बीएसएल के प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित थे।

 295 total views,  1 views today

You May Also Like