नाम बड़े और दर्शन छोटे
ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। अवर प्रमंडल भवन निर्माण तेनुघाट (Tenughat) कार्यालय में सहायक अभियंता के पद पर शंभू सिंह वर्ष 2019 जनवरी से पदस्थापित है। परंतु वे इस कार्यालय में तो क्या फिल्ड में भी शायद ही कभी दिखाई देते है। चार पांच माह में कभी कभी एक दिन के लिए आते हैं और संवेदक एवं कनीय अभियंता सहित अन्य अधिकारीयों को उल्टा सीधा डांट फटकार कर पटना चले जाते है। सहायक अभियंता के बारे में क्षेत्र में चर्चा आम हो गया है कि दूज के चाँद बन गए हैं साहब।
इस बावत यहां के संवेदकों ने बताया कि इस कारण चल रहे यहां योजनाओं में काफी कठिनाई उत्पन होता है। यहां पदस्थापित कनीय अभियंताओ ने बताया कि सहायक अभियंता के नहीं रहने से योजना संचालन करने में काफी परेशानी होती और फोन से पूछने पर भी सही मार्गदर्शन सहायक अभियंता के द्वारा नहीं मिलता। यानि नाम बड़े और दर्शन छोटे।
सहायक अभियंता के बारे में कई बार शिकायत मिला है। जून माह का वेतन भी काटा गया है परंतु आदत में सुधार नहीं आ रहा है। आगे भी उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई किया जा रहा है। तेनुघाट अवर परमंडल में तीन कनीय अभियंता एवं एक चपरासी की प्रतिनियुक्ति की गई है-कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण राजकुमार राणा।
337 total views, 2 views today