कोरोना के बीच बिहार में पंचायत के 21 पदों के लिए 26 और 27 अगस्त को होगी वोटिंग

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के बीच बिहार में चुनाव का पहला बिगुल बज गया है। बिहार में पंचायत के 21 खाली पदों के लिए 26 और 27 अगस्त को चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी निर्वाची पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

दरअसल राज्य में 21 खाली पदों पर चुनाव कराए जाने हैं। इनमें जिला परिषद उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख, उप मुखिया और उप सरपंच के पद खाली हैं। इसके पहले बिहार में पैक्स के चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। पैक्स चुनाव स्थगित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने बाढ़ का हवाला दिया था। अब कोरोना संक्रमण बढ़ते प्रभाव के बावजूद पंचायत के खाली पदों के लिए चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सारण में जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के साथ-साथ लखीसराय, रोहतास, वैशाली, भागलपुर, बक्सर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, पश्चिम चंपारण, दरभंगा और कैमूर में खाली पड़े पंचायत प्रतिनिधियों के खाली पड़े पदों पर चुनाव कराने का निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमण के बीच ऐसा पहली बार होगा कि राज्य मे वोटिंग कराई जाएगी।

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है। लगातार इस बात पर मंथन जारी है कि चुनाव कराए जाएं या नहीं। इसी बीच बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने अब पंचायत के चुनाव कराने का फैसला कर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दिया है।

 379 total views,  2 views today

You May Also Like