एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल (CCL) की भूमि पर अवैध रूप से दो मंजिला मकान बनाकर रहने वाले भाजपा से पाला बदल कांग्रेस में शामिल कोयला व्यवसायी के विरुद्ध महिला सीसीएल कर्मी ने मोर्चा खोल दिया है। महिला कर्मी की शिकायत के बाद सीसीएल बीएंडके प्रबंधन ने 7 अगस्त को कोयला व्यवसायी के घर की बिजली काट दी है।
जानकारी के अनुसार बीएंडके क्षेत्र के हद में करगली बाजार रहिवासी कोयला व्यवसायी प्रकाश गुप्ता के विरूद्ध एके मजूमदार ने सीसीएल मुख्यालय को पत्र लिखा था कि प्रकाश गुप्ता एक तो अवैध रूप से सीसीएल भूमि पर मकान बना लिया है। दूसरे वह सीसीएल की बिजली पानी का भी मुफ्त में उपयोग कर रहा है। वह सीसीएल की एक महिलाकर्मी व अन्य को परेशान करते रहता है।
मजूमदार ने महिलाकर्मी व उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सीसीएल की जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बनाने तथा बिजली पानी उपयोग करने वाले प्रकाश गुप्ता के विरुद्ध मुख्यालय से कार्रवाई की मांग की थी। मजूमदार के पत्र के आलोक में सीसीएल मुख्यालय के आदेश पर स्थानीय बीएंडके प्रबंधन ने प्रकाश गुप्ता के घर की बिजली काट दी एंव उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की भी प्रबंधन योजना बना रही है। बीएंडके प्रबंधन ने महिला कर्मचारी की सुरक्षा के लिए दो सुरक्षा गार्ड भी उपलब्ध कराया है।
इस संबंध में कोयला व्यवसायी गुप्ता ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। गुप्ता के अनुसार वह पहले भाजपा में थे लेकिन भाजपा के स्थानीय नेतृत्व की नीति और नियत से क्षुब्ध होकर वह दिवंगत विधायक राजेन्द्र सिंह और दिवंगत विधायक के पुत्र युवा कांग्रेस नेता कुमार जयमंगल सिंह के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस के साथ आ गए। गुप्ता ने कहा कि अबतक उसने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है लेकिन वह पुरी तरह से कुमार जयमंगल के साथ है।
347 total views, 2 views today