एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो सदर अस्पताल (Bokaro Sadar Hospital) में 7 अगस्त का दिन सुकून भरा रहा। इस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती एक महिला मरीज का ऑपरेशन से सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया। उक्त जानकारी देते हुये डीपीआरओ कर्मी आशुतोष कुमार ने बताया कि कोविड 19 के लिए बने स्पेशल ऑपरेशन थियेटर में महिला का प्रसव प्रसव कराया गया।
प्रसव के लिए बनी टीम के सभी सदस्यों ने पीपीई किट पहनकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के दौरान पूरी तरह से सरकार द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन किया गया। जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ है। मानव सेवा भाव से कार्य करने वाले सदर अस्पताल के डॉक्टरों एवं उनकी टीम को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने पूरी टीम को बधाई दी है।
372 total views, 1 views today