- स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे स्कूली बच्चे
- कोरोना काल के कारण नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम और फ़्रेंडली मैच
ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 को पूरे जोश एवं उत्साह से मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को मुकम्मल करने हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 7 अगस्त को आयोजित किया गया। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा जारी निर्देश के आधार पर वर्तमान वैश्विक महामारी COVID 19 संकट को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन नही हो सकने की संभावना के कारण प्राथमिक रूप से निर्णय लिया गया कि सबसे बेहतर विकल्प उपस्थित अधिकारी व कर्मी गण राष्टीय गान स्वयं गायेंगे। साथ ही झांकी, परेड, प्रभात फेरी भी नही निकाला जाएगा।
बैठक में स्वत्रंतता दिवस समारोह में स्कूल के बच्चे को शामिल नही होने की बात कही गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही होगा और फ्रेंडली मैच भी नही होगा। बल्कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तेनुघाट (Tenughat) ओपी के सामने शहीद पार्क में झंडोत्तोलन एवं वृक्षारोपण किया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एस. रजक, कार्यपालक दंडाधिकारी बेरमो छबिबाला बारला, उप कोषागार पदाधिकारी संगीता कुमारी, अंचल अधिकारी पेटरवार प्रणव अंबष्ट, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा, हरि शंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार, राकेश सिन्हा, पंसस गीता सिन्हा, तेनुघाट ओपी प्रभारी विजय प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
362 total views, 2 views today