फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह (Jaridih) प्रखंड के बहादुरपुर में पशु चिकित्सक डॉ. ललिता कुमारी ने 7 अगस्त को बताया कि बरसात के मौसम में पशुओं को खुरहा नाम की बीमारी से बचाव के लिए टिका लगाना जरुरी है। डॉ. ललिता के अनुसार बिमारी से बचाव के लिए झारखंड सरकार के निर्देश पर खुरहा बीमारी से बचाव को लेकर मवेशियों को टीका लगाया जा रहा है। ताकि खुरहा रोग से बचाया जा सके।
पशु चिकित्सक ने बताया कि खुरहा बीमारी पशुओं के मुंह एवं पैरो के खुर में लग जाता है। जिससे आगे चलकर इसमें कीड़ा होने की संभावना होती है। इसलिए भारत सरकार द्वारा पशुओं एवं कुक्कुटो के लिए टीकाकरण लगाने का काम किया जा रहा है। डॉक्टर ललिता ने कहा कि बहादुरपुर एवं जैनामोड़ के आसपास के रहिवासी जो भी पशु अथवा कुक्कुट पालते हैं।
उनसे आग्रह है कि वह अपने पशुओं को टीका दिलाएं ताकि इस जानलेवा बीमारी से पशुओं को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पशु, कुक्कुट जो पालते हैं वे उनके रहने की जगह को अच्छी से साफ सफाई रखें। ताकि उन्हें कोई बीमारी नहीं हो। अधिकतर बीमारियां गंदगी के कारण होती हैं। इस चीज का पशु पालक ध्यान दें।
361 total views, 2 views today