आगामी 8 अगस्त से चास नगर निगम क्षेत्र में BY BOKARO & BUY BOKARO कार्यक्रम की होगी शुरुआत
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। चास नगर निगम सभागार में 6 अगस्त को कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव विषय पर अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। मौके पर अपर नगर आयुक्त के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभी एनजीओ प्रतिनिधियों को COVID-19 महामारी में किए गए कार्यों के लिए साधुवाद दिया गया।
विगत लॉकडाउन में सभी एनजीओ द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में जैसे- मास्क, सैनिटाइजर बांटना, प्रत्येक दिन गरीबों को खाना खिलाना इत्यादि कार्य किया गया। अपर नगर आयुक्त द्वारा सभी एनजीओ को वार्ड वार बांटते हुए अलग-अलग कार्यों का बंटवारा किया गया। जिसमें COVID हॉस्पिटल एवं कोविड-19 मरीजों को दूध, मास्क वितरण, सभी गली मोहल्लों में कोरोना वायरस के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात की गई।
अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा द्वारा आगामी 8 अगस्त को शुरू होने जा रही BY BOKARO & BUY BOKARO कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। सभी एनजीओ प्रतिनिधियों से Residential area और Commercial area के सामने के दीवारों को तिरंगे के तीनों रंगों से रंगने के बारे में विचार विमर्श किया गया। आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी एनजीओ प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया जहाँ उन्हें सम्मानित किया जाना है।
370 total views, 2 views today