प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) शिलान्यास के अवसर पर 5 अगस्त को गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में क्षेत्र के सभी मंदिरों में सभी शहर और गांव रोशनी से जगमग हो रहे हैं। ऐसा लगता है मानो आज दीपावली है। क्षेत्र के रहवासियों में एक उमंग एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है।
लोग पटाखे जला रहे हैं और अपनी खुशी को जाहिर कर रहे हैं। मंदिरों के सदस्यो और रहिवासी अपने अपने घरों में दिए जला रहे हैं। रहिवासी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी प्रकट कर रहे हैं। गोमियां काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, गिनधुनिया हरा, बजरंगबली मंदिर सहित क्षेत्र में पड़ने वाले तमाम मंदिरों में इस पावन संध्या बेला में सनातन धर्म प्रेमियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर तन मन धन से अयोध्या जाकर सहयोग करेंगे।
समाजसेवी रोहित यादव ने कहा पूर्वजों द्वारा देखा गया सपना आज पूरा होने जा रहा है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मौके पर किशोर बर्मन, अंकुश भंडारी, बसंत जयसवाल, महेंद्र नायक, अजय पांडेय, शिबू सिंह, दिनेश यादव आदि उपस्थित थे।
610 total views, 2 views today