भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम को यूपीएससी में मिला 19वां रैंक

पिता बोले- मेरा अधूरा सपना हुआ पूरा

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। भागलपुर (Bhagalpur) के रहने वाले श्रेष्ठ अनुपम ने यूपीएससी की परीक्षा में 19वां रैंक प्राप्त किया है। बेटे की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। अनुपम ने बारहवीं तक की पढ़ाई भागलपुर से करने के बाद आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की। अनुपम ने अपने दूसरे प्रयास में ये सफलता हासिल की है।

श्रेष्ठ अनुपम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भागलपुर में ही पूरी की। सेंट जोसेफ स्कूल से दशवीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद बारहवीं की पढ़ाई भागलपुर के एसकेपी विद्या विहार स्कूल से की। इसके बाद ट्रिपल आईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आईआईटी जेई दिल्ली से 2014-18 सत्र में बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 2018 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए। लेकिन प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आगे नहीं बढ़ पाये। अब दूसरी बार में उन्हें सफलता प्राप्त हुई है।

श्रेष्ठ अनुपम अपने माता-पिता और बहन के अलावा ननिहाल के लोगों को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने बताया कि उनके मामा भी आईआरएस हैं और रांची में पोस्टेड हैं। अनुपम की बहन आईआईटी धनबाद (Dhanbad) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर बैंगलुरु में एक कम्पनी में काम कर रही हैं। श्रेष्ठ अनुपम के पिता दिलीप कुमार अमर दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमए किये हैं और अपने छात्र जीवन में यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे।

बेटे की कामयाबी पर उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जो वो नहीं कर सके, उसे पुत्र ने कर दिखाया। मां आशा देवी खुद गणित विषय से एमएससी की हुई हैं और लगातार पुत्र का हौसला आफजाई करती रहीं। परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है। श्रेष्ठ अनुपम ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को हार्डवर्क और विश्वास के साथ तैयारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वो खुद छह से सात विषयों के स्टैण्डर्ड बुक के साथ मेंस की परीक्षा के लिए आठ से दस घंटे रोजाना पढ़ाई की।

 318 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *