संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले की जांच को लेकर बिहार की नीतीश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 3 अगस्त की रात सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू से फोन पर बात की थी। दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 10 मिनट तक बात हुई। जिसमें नीतीश कुमार ने सुशांत मामले पर भाजपा विधायक बबलू से पूरा अपडेट लिया था।
बातचीत के दौरान विधायक बबलू ने सीएम से इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की थी। विधायक बबलू ने खुद मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत का परिवार घटना के बाद से ही मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश के मूड में था। पहले सुशांत का परिवार सीबीआई जांच की मांग नहीं चाहता था, लेकिन पटना के सिटी एसपी को मुंबई में जबरन क्वारंटीन करने के बाद दिवंगत परिवार ने सीबीआई जांच को लेकर बिहार सरकार से सिफारिश का आग्रह करने का मन बनाया था।
सूत्रों के मुताबिक बिहार सरकार सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश को लेकर मूड बना चुकी थी और लोगों की लगातार मांग थी कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो। इसी मामले में 4 अगस्त को लोकजनशक्ति पार्टी अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने भी सीएम नीतीश कुमार से बात की और सीबीआई जांच की मांग को दोहराया है।
लगभग डेढ़ महीने पहले हुई इस घटना के बाद से लगातार सीबीआई जांच की मांग भी उठी थी। बिहार सरकार की एक जांच टीम अभी मुंबई में है जिसको आईपीएस अधिकारी व् पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी लीड कर रहे हैं। फिलहाल सिटी एसपी तिवारी को मुंबई महानगर पालिका के निर्देश पर क्वारंटीन कर दिए जाने के बाद से यह मामला और पेचिदा हो गया है।
311 total views, 1 views today