फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद वार्ड क्रमांक 26 के वार्ड पार्षद रिया कुमारी ने 2 अगस्त को एक भेंट में बताया कि अपने वार्ड में मुख्य रूप से स्वच्छ रखने का प्रयास करें। वार्ड मे पेयजल की समस्या 2 साल पहले अति दयनीय थी मगर वार्ड परिषद में जीतने के बाद उन्होनें प्रत्येक दिन 1 घंटे से अधिक पानी की सप्लाई पेयजल विभाग के द्वारा दिलाने का काम किया जिससे यहाँ जल संकट की समस्या का समाधान संभव हो सका है। सफेद राशन कार्ड को जमा कराके जरुरतमंदो को नए लाल कार्ड एवं जिनके कार्ड नहीं थे उन्हें राशन कार्ड बनवाने का काम किया।
वार्ड पार्षद रिया के अनुसार आज पूरे देश में कोरोना महामारी का प्रकोप के कारण असहाय व्यक्तियों द्वारा सरकार से खाने पीने के साथ-साथ संक्रमण से बचने के उपाय यथा मास्क, सैनिटाइजर वितरण के आलावा रहिवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए वे लगातार जागरूक करने में लगी है। रिया के अनुसार स्वच्छता जीवन का अहम सफलता का रहस्य है। इसे अपनाकर ही स्वयं तथा दूसरों के जीवन को उत्तम बनाया जा सकता है। उन्होंने भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर सभी परिषद वासियों को बधाई दिया है।
402 total views, 1 views today