बकरीद व रक्षा बंधन को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। इस्लाम धर्मावलंबीयों का पर्व बकरीद एवं हिंदू धर्म में भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षा बंधन शांतिपूर्ण तरीका से मनाने को लेकर 30 जुलाई को बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के पेंक नारायणपुर थाना (Narayanpur Thana) परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता थाना प्रभारी अरुण शर्मा एवं संचालन नारायणपुर मुखिया भेखलाल महतो ने किया।

शांति समिति की बैठक को संबोधित करते थाना प्रभारी शर्मा ने कहा कि बकरीद एवं रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) त्योहार मिल जुल कर सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं। समाज के प्रबुद्धजन किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे और इसकी सूचना पुलिस को दे। साथ हीं असमाजिक व संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर अविलम्ब थाना को सूचित करे।

उन्होंने रहिवासियों से व्हाटसएप, फेसबुक आदि सोशल मिडिया में फैलने वाले अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी। बैठक में मुख्य रूप से बेरमो उपप्रमुख प्रतिनिधि मोतीलाल महतो, जीप सदस्य टिकैत महतो, मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन, पूर्व मुखिया उदय अग्रवाल, मुखिया प्रतिनिधि बली रजक, कमरुल अंसारी, बसारत अंसारी, रीतलाल महतो,सरयू शर्मा, गणेश सोरेन, नसीम खान, लाल मोहम्मद, कुतुबुद्दीन अंसारी, गुलाम सरवर, मोहसिन आलम सहित दोनों समुदायों के दर्जनों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।

 322 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *