स्पीड ब्रेकर तथा मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग पर विशेष ध्यान दें अधिकारी-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक 29 जुलाई को बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने गत माह होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर विश्लेषण के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-32 के रखरखाव का जायजा लिया। यहां उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जिला में सड़क दुर्घटनाएं ओवरलोड तथा सड़कों की खराबी के कारण होती हैं।
इस को ध्यान में रखकर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्पीड ब्रेकर को अनिवार्य रूप से सफेद रंग से पेंटिंग कराना चाहिए। साथ ही वाहन चालकों की सुविधा हेतु नाइटविजन साइनेज भी अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। समय-समय पर बोकारो शहर अंतर्गत सभी धर्म कांटा घर का पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण करते रहना चाहिए ताकि वाहनों पर ओवरलोडिंग ना हो।
बैठक में उपायुक्त सिंह ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही वैसे वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया जो बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर चलाई जा रही है। उपायुक्त ने चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रोड जाम को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त को आदेश दिया कि निगम क्षेत्र अंतर्गत ऑटो पार्किंग स्थलों का चयन कर जल्द से जल्द ऑटो पार्किंग बनाए ताकि निगम क्षेत्र के सड़कों को जाममुक्त किया जा सके।
उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं में घायलों के इलाज हेतु सदर अस्पताल में एक ब्लड बैंक स्थापित करने की पहल की जानी चाहिए ताकि बोकारो वासियों को दुर्घटना के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से निदेशक डीपीएलआर पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, जिला उत्पाद पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
360 total views, 2 views today