ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एएसपी) अंजनी अंजन का तबादला एसपी एटीएस राँची (Ranchi) कर दिया गया है। इसे लेकर 29 जुलाई को क्षेत्र के पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा एएसपी अंजनी अंजन का विदाई समारोह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में आयोजित किया गया।
विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि एएसपी अंजन के कार्यकाल में मेरे साथ भी उनका बहुत अच्छा तालमेल रहा और हम लोगों ने साथ में बहुत सारे कार्य किए। यह मेरे बहुत ही अच्छे दोस्त जैसे थे। इनके बेरमो से जाने के बाद इनकी काफी कमी खलेगी। एएसपी अंजन ने बताया कि बतौर एसपी उनकी यह पहली पोस्टिंग थी और बहुत ही अच्छा अनुभव रहा।
बेरमो अनुमंडल के सारे पुलिस निरीक्षकों, थाना प्रभारी, कार्यालय कर्मी सहित पूरे पुलिस बल का काफी अच्छा सहयोग मिला। सभी के सहयोग से ही मैंने इतने सारे कार्यो को किया। मैं समझता हूं आगे भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे। ताकि बेरमो में क्राइम पर कंट्रोल पाया जा सकेगा। सभी के साथ अच्छा तालमेल बैठेगा। उन्होंने कहा कि उनकी हार्दिक इच्छा है कि आगे भी यहाँ के लोगों के साथ काम करने का उन्हें मौका मिला तो साथ काम करने को तैयार रहेंगे।
गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने कहा कि एएसपी साहब के साथ काम करने में उन्हें बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा। कभी भी उनके साथ काम करने में ऐसा नहीं लगा कि हम अपने उच्च पदाधिकारी के साथ काम कर रहे हैं। वे हमेशा दोस्तों जैसा व्यवहार किए। जिससे हमें काम करने में काफी अच्छा अनुभव लगा और बहुत सारे केस का समाधान किए। जरीडीह इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम ने कहा कि बहुत लोगों के साथ काम किया मगर ऐसे डीएसपी हमें मिलेंगे जिनके साथ अपनापन जैसा महसूस होगा ऐसा हम लोगों को उम्मीद नहीं थी।
इनके साथ काम करने के दौरान वह बताते थे कि जितने ज्यादा केस के अंदर जाओगे उतने ज्यादा समस्या का समाधान होगा और हम लोगों ने ऐसा किया और सफलता पाई। हम सभी लोगों की कामना है कि सर पुनः हमारे बीच आए। हम लोगों को सदैव इनका साथ बना रहे। जिससे हम लोगों के कामों में मनोबल बढ़ेगा। यहां अनुमंडल पदाधिकारी सिंह ने एएसपी को बुके देकर सम्मानित किया। उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारीयों ने भी बुके देकर अंजन को सम्मानित किया।
मौके पर गोमियां (Gomia) थाना प्रभारी विनय कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद सिंह, तेनुघाट ओपी प्रभारी विजय प्रसाद सिंह, चांदपुरा थाना प्रभारी नूतन मोदी, जरीडीह थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडेय सहित अनुमंडल के सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी मौजूद थे। मंच संचालन बेरमो इंस्पेक्टर रवि प्रताप बाजपेई एवं धन्यवाद ज्ञापन पेटरवार थाना प्रभारी बिपीन कुमार ने किया।
344 total views, 1 views today