प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में बैंक मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के बाहर रहिवासीयो की लंबी कतारें जमा पूंजी लेने के लिए देखी जाती है, जबकि गोमिया में हर रोज एक ना एक संक्रमित का मामला आ रहा है। फिर भी इस COVID-19 वैश्विक महामारी में ना उन्हें अपने परिवार की चिंता है, और ना ही इस फैलने वाली बीमारी का डर है।
महिला खाता धारी अपने साथ बच्चों को भी लेकर आती हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि जैसे पिकनिक स्पॉट पर आए हुए हैं। जबकि सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें और चेहरे पर मास्क हर हाल में लगाएं। लेकिन इन सब चीजों को नजरअंदाज करते हुए जमा पूंजी निकालने की होड़ में रहिवासी सब कुछ भूल बैठे हैं। और कोरोना जैसी महामारी को निमंत्रण दे रहे है। उक्त दोनों तस्वीर 29 जुलाई की है।
एक तरफ हर रोज झारखंड में कोरोना के नए मामले आ रहे हैं और संक्रमितों के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। इस ओर बैंक प्रबंधन का भी ध्यान नहीं है। और तो और आईईएल थाना की पेट्रोलिंग महज खानापुर्ति के नाम पर गोमियां बैंक मोड़ का केवल चक्कर लगाकर अपने दायित्वों को पुरा करने में लगी है।
306 total views, 2 views today