प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में कई पंचायतों में लगातार कोरोना संक्रमितो के मामले मिलने के बाद गोमियां प्रखंड कार्यालय और अंचल कर्मियों के लिए 29 जुलाई को कोरोना जांच का शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 126 कर्मियों का स्वाव जांच की गयी। गोमियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीओ ओम प्रकाश मंडल, सीआई सुरेश वर्णवाल सहित अंचल कार्यालय के कर्मियों का कोरोना (Coronavirus) का जांच किया गया।
लगातार गोमिया प्रखंड के हद में पांच नये मामले मिलने से अधिकारीयों और कर्मचारियों ने बिना कोई जोखिम लिए अपना जांच कराने का निर्णय लिया। गोमियां अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ हेलन बारला ने जानकारी दी की 126 कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है, ताकि अधिकारी सुरक्षित रहे और रहीवासियों की सेवा में तत्पर रह सेक।
इस वैश्विक महामारी में रहिवासीयो को जागरूक करने के उद्देश्य से जांच करवाया जा रहा है। सीओ ओम प्रकाश मंडल ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर ही हम सभी स्वास्थ्य रह सकते हैं। इसके लिए हमें अपना बचाव स्वयं करना होगा।
353 total views, 2 views today