हाइवे पर कुछ इस अंदाज में कर रहा है मालिक के लिए कमाई
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। अभी तक आपने कई पुलिसवालों का पैसा उगाही करते वीडियो तो देखा होगा लेकिन आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं एक ऐसा हांथी जो नेशनल हाईवे पर गुजरने वाले ट्रकों से पैसा वसूल रहा है। इस दबंग हाथी को देखते ही ट्रक वाले ब्रेक लगा देते हैं और नजराना देने के बाद ही आगे बढ़ते हैं।
दरअसल इस हांथी का कनेक्शन बिहार (Bihar) के छपरा से है। इसका मालिक लॉकडाउन में काफी परेशान था और हांथी के रखरखाव में उसे दिक्कत आ रही थी। जिसके बाद उसने सड़क पर हाथी को खड़ा कर दिया और आने जाने वाले ट्रकों से पैसे की वसूली शुरू कर दी। हाथी भी इसमें अपने मालिक का काफी सहयोग कर रहा है और सड़क से आने जाने वाले लोगों के सामने सुढ़ फैलाकर मदद मांग रहा है।
इस हाथी की कमाई से इसके मालिक का और इसका खर्च भी चलता है। छपरा जिला के हद में मशरख का यह हाथी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। लॉकडाउन के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है और ऐसे में हांथी को पालना काफी कठिन है। इसे देखते हुए अब हांथी ने खुद ही सड़क पर अपने खर्च की भरपाई करने का फैसला ले लिया है।
हिंदू धर्म एवं आस्था में हांथी को खिलाना काफी पुण्य का काम माना जाता है। लिहाजा लेन से गुजरने वाले लोग भी इसकी मदद करने में पीछे नहीं हट रहे।रास्ते से आने जाने वाले लोग खुद ही हांथी को पैसे दे रहे हैं। रास्ते से आने जाने वाले लोगों में कोई इसे रंगदार हांथी कह रहा है तो कोई सच्चा साथी बता रहा है।
525 total views, 1 views today