संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला से सटे बिहार के वैशाली जिला के हद में पौनी हसनपुर निवासी सूर्यदेव तिवारी को बंधक बनाकर भीषण डकैती का मामला प्रकाश में आया है। वैशाली (Vaishali) थाना के हद में पौनी हसनपुर गांव में हुई वारदात में डकैतो ने लगभग 30 लाख से अधिक मूल्य के जेवरात और कीमती सामान सहित नगदी लूटकर फरार हो गए। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियों के चले जाने के बाद गृहस्वामी ने इसकी सूचना वैशाली थाना को दी। इसके बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अभी तक अपराधियों का सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस का कहना है कि डकैत गिरोह का जल्दी पता लगा लिया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
इसको लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गृहस्वामी सूर्यदेव तिवारी ने बताया कि 27 जुलाई की देर रात हथियारबंद आए अपराधियों ने घर में घुसते ही परिवार के सभी सदस्यों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। तथा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी के मुताबिक तकरीबन 12 की संख्या में आए अपराधियों ने घर में घुसकर कीमती जेवरात लूट लिए। सभी डकैत हथियारों से लैस थे और चेहरे पर नकाब लगा रखा था। वैशाली थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि जल्द ही डकैत गिरोह की पहचान कर ली जाएगी।
321 total views, 1 views today