विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में तेनुघाट विद्युत निगम लालपनियां के पूर्व में पदस्थापित प्रबंध निदेशक रामावतार साहू द्वारा 102 फर्जी बहाली को रद्द करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा सह झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के जिलाअध्यक्ष निखिल सोरेन यूनियन सदस्यों के साथ 27 जुलाई को रांची स्थित टीवीएनएल मुख्यालय के समक्ष धरना दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant soren) के नाम एक माँग पत्र भी सौंपा है। महासभा सह यूनियन जिला अध्यक्ष ने कहा कि टीवीएनएल की टीटीपीएस परियोजना में की गई 102 फर्जी बहाली रदद् करने सहित शोषण और अन्याय के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।
यहां के रहिवासी विस्थापित व स्थानीय शिक्षित युवा दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। अपनी मांगों में निखिल सोरेन ने कहा कि टीटीपीएस के ठीकेदार मजदूरों को लॉकडाउन का मजदूरी दिया जाए तथा टीटीपीएस ललपनिया के अगल-बगल गांव को सेनेटाइज़ करने के साथ ही हर गरीब रहिवासियों के बीच खाद्यान्न सामग्री सहित मास्क का भी वितरण की जाए। धरना में मुख्य रूप से अंजनी पांडेय, इंदु पूर्ती सहित महासभा व यूनियन के कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
339 total views, 3 views today