विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में प्रखंड कार्यालय में 27 जुलाई को भाकपा माले गोमियां प्रखंड कमिटी की ओर से प्रभारी बीडीओ को एक निश्चित समय देकर आठ माह से रूके वृद्धा एवं विधवा पेंशनधारियो को अविलंब पेंशन भुगतान करने की मांग की है।
भाकपा माले नेत्री सह साड़म पश्चिमी पंचायत की मुखिया शोभा देवी ने मौके पर कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी में बुजुर्गों को पेंशन ना मिलने के कारण उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बुजुर्ग परेशान हैं। इसके लिए पूर्व मे बोकारो उपायुक्त को पत्र लिखकर बुजुर्गों की स्थिति से अवगत कराया था। जिस पर उपायुक्त कार्यालय द्वारा निर्देश भी दिया गया था। परन्तु अभी तक कोई कारवाई नहीं की गई है।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के 31 पेंशन धारियों का ऑनलाइन सूची से नाम हटा दिया गया है। इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर पेंशन अविलंब भुगतान करने की माँग की गयी थी। उस पर भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जांच पडताल कर पेंशन का भुगतान का निर्देश दिया गया है।
परन्तु गोमियां प्रखंड कार्यालय में पेंशन का भुगतान करने के लिए कोई कारवाई नहीं की जा रही है। अगर एक सप्ताह के अंदर पेंशनधारियो को पेंशन की राशि का भुगतान नहीं किया गया तो माले द्वारा प्रखंड कार्यालय में पेंशनधारियो को लेकर डेरा डालो -घेरा डालो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से अब्दुल सत्तार, मोहन प्रसाद ठाकुर के अलावा दर्जनों पेंशन धारी मौजूद थे।
583 total views, 1 views today