सैनिक देश के लिए जगते है और हम अपने घरो में चैन से सोते हैं-बोकारो उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के 21वी वर्षगाँठ के अवसर पर 26 जुलाई को बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने बोकारो वासियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान भारत के वीर सैनिकों ने जिस प्रकार से ऊंची पहाड़ियों में छुपे हुए दुश्मनों को मार गिराकर जीत हासिल की थी उसी प्रकार से हमे भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ना होगा। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के साथ-साथ अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा।
तभी कोरोना वायरस से हम जीत सकते है। उपायुक्त ने कारगिल में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जो देश के लिए जगते है और हम अपने घरो में चैन से सोते हैं। उनके लिए हमसबों का फर्ज बनता है कि हम सभी अपने देश के सैनिकों को उचित सम्मान देने का काम करें। ताकि हमारे सैनिक भाईयों का मनोबल बना रहे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिले के हद में चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र दामोदर नदी के किनारे सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने बालू की आकृति बनाकर 21वें कारगिल विजय दिवस पर देश के अमर वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। बालू कलाकृतियों से सभी मौके पर आर्टिस्ट अपने कलाओ का एहसास कराते रहा है। सैंड आर्टिस्ट महतो ने कहा कि मैंने आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है उन वीर सपूतों ने अपना बलिदान देकर युद्ध में जीत दिलायी है। आज हम उनके बदौलत स्वयं को गौरान्वित महसूस करते है।
392 total views, 2 views today