कारगिल विजय दिवस पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा शहीद उद्यान सिटी पार्क में कार्यक्रम आयोजित
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। 21वाँ कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर 26 जुलाई को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो द्वारा शहीद उद्यान, सिटी पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से बतौर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद शामिल हुए।
कार्यक्रम में डीडीसी प्रसाद ने भारतीय सैनिकों के सम्मान एवं शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद सैनिकों को याद किया। कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को नमन करते हुए उप विकास आयुक्त प्रसाद ने कहा कि यह दिवस अमर शहीदों की निडरता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। सभी सदस्यों ने कोरोना महामारी से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर, मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखा।
उप विकास आयुक्त प्रसाद ने सैनिकों के योगदानों की सराहना करते हुए रहिवासियों सस सैनिकों के प्रति हमेशा सम्मान का भाव रखने को कहा। पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने की दिशा में जागरूकता लाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर, कोरोना विजय संदेश युक्त बैनर लगाने और लोगों को जागरूक करने जैसे कामों की सराहना की।
मौके पर सभी पूर्व सैनिकों सहित उपस्थित नागरिकों के द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं वीर शहीद अमर रहें के नारों से आकाश गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैनिक सेवा परिषद के दिनेश्वर सिंह, सुरेश कुमार, राजीव कुमार, राकेश मिश्रा, मनोज कुमार, नीरज, राजहंस, मनोज कुमार झा, अजय सिंह, विनय, संजीव, सत्येंद्र, सुनील, राजकुमार, रमेश, गंगेश्वर, देव प्रकाश, अमित, जनवांत, चन्दन, शशि, गौतम, संजय, शक्ति आदि उपस्थित थे।
345 total views, 1 views today