बाढ़ प्रभावितों को बिहार सरकार देगी 6 हजार की मदद

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर और दरभंगा (Darbhanga) जिले के बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के भाजपा अध्यक्षों और विधयकों से 25 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाढ़ की स्थिति की समीक्षा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने की।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को छह-छह हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके लिए सूची बनाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही पानी कम होते ही कृषि विभाग फसल के नुकसान का सर्वेक्षण करेगा। नुकसान की भरपाई के लिए कृषि इनपुट अनुदान के साथ ही मृत मवेशियों और कच्चे मकानों की क्षति के लिए भी राशि दी जाएगी।

बिहार सरकार के मुताबिक आंकलन के बाद यदि आवश्यकता होगी है तो वर्षा आधारित फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रुपये और सुनिश्चित सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए 13,500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए कृषि इनपुट अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कच्चे मकानों के क्षतिग्रस्त होने पर 95,100 और झोपड़ी के लिए 4,100 रुपये दिए जाएंगे। गाय, भैंस, बैल जैसे बड़े मवेशी के मरने पर 30 हजार और भेड़, बकरी आदि के लिए 3 हजार रुपये देने का प्रावधान किया गया है।

सरकार का कहना है कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में सर्पदंश सहित अन्य दवाएं और पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसका आवश्यकतानुसार वितरण किया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देश पर दरभंगा सहित अन्य इलाकों में हेलीकाॅप्टर से फुड पैकेट का वितरण और बड़ी संख्या में सामुदायिक रसोई भी चलाए जा रहे हैं।

समीक्षा के दौरान प्रखंड अध्यक्षों और विधायकों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन तत्पर है। बाढ़ की वजह से फसलों के नुकसान के साथ धान के करीब 80 फीसद बिचड़े नष्ट हो गए हैं। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से अनेक क्षेत्रों में आवागमन बाधित हो गया है। भाजपा नेताओं ने और अधिक नावों की आवश्यकता पर जोर दिया।

 354 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *