संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला के हद में तिरहुत शिक्षक सीट से एमएलसी रह चुके पूर्व एमएलसी प्रोफेसर नरेंद्र प्रसाद सिंह के खिलाफ दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया है। मुजफ्फरपुर के काजी महमदपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित करने, धोखा देकर अपने शादीशुदा बेटे से दोबारा शादी कराने और आवाज उठाने पर जान मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। पूर्व एमएलसी सिंह की बहू दिव्या ने मामला दर्ज कराया है।
थाने को दिए तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2011 में उनके बेटे विकास के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से उसकी शादी हुई थी। लेकिन उसका पति पूर्व से शादीशुदा था इस बात को छिपायी गयी। बाद में उसे एक बेटी हुई। इसके बाद विकास ने बिजनेस में विस्तार के लिए दिव्या पर मायके से 50 लाख रुपये लाने का दबाव बनाया।
पैसे की व्यवस्था नहीं होने पर पूरा परिवार उसे प्रताड़ित करता रहा। पुलिस को दिए तहरीर में दिव्या ने बताया है कि विकास का पहली पत्नी के साथ वर्तमान में विवाद चल रहा है। उसके शादी के वक्त इन बातों को उससे छिपाया गया था।
दिव्या ने अपनी सास और अपने पति पर भी ससुर के राजनीतिक रसूख के बल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व दिव्या ने मुजफ्फरपुर के महिला थाने में 11 नवम्बर 2019 को अपने ससुर पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आवेदन दिया था। दिव्या का आरोप है कि राजनीतिक प्रभाव में केस दर्ज नहीं हुआ। दिव्या फिलहाल पति से अलग मायके में रह रही है।
इधर एमएलसी के बेटे विकास ने बताया कि उसने भी केस के लिए आवेदन दिया था पर कार्रवाई नहीं हुई। विकास ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले के संबंध में पूर्व एमएलसी सिंह ने बात नहीं की। इस मामले में सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने कांड दर्ज होने की पुष्टि की है। सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।
435 total views, 2 views today