एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। एक लंबे अंतराल और उनके अथक प्रयास के बाद आखिरकार चंदनकियारी की जनता के लिए तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। इस स्वास्थ्य केंद्र से लाखों की आबादी वाले चंदनकियारी की जनता को लाभ मिल सकेगा।
उक्त बातें झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मंत्री व् चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कही। बाउरी 24 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में भाग ले रहे थे। मौके पर विधायक बाउरी ने कहा कि चंदनकियारी की जनता के लिए वर्ष 2007-08 से ही इस भवन का निर्माण कार्य चल रहा था।
पिछली सरकार के प्रयास से इस भवन के निर्माण कार्य मे तेजी आई और यह भवन बन कर तैयार हो गया है। एक दो दिनों के अन्दर यहां स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालित होने से क्षेत्र के लाखों की आबादी वाले चंदनकियारी की जनता को अब बोकारो या पुरुलिया जाने की जरूरत नही पड़ेगी।
584 total views, 1 views today