सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना व् मास्क नहीं पहने के एवज में दुकानों को किया गया सील
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर बोकारो जिला में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने को लेकर विशेष अभियान बीते 19 जुलाई से चलाया जा रहा है। इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना व् मास्क नहीं पहने के एवज में 24 जुलाई को जिले के 60 दुकानों को अबतक सील किया गया।
बोकारो जिला के हद में चास अनुमंडल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह तथा बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष अभियान के दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के माध्यम से कार्रवाई की गई।
अब तक बोकारो जिला में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने तथा मास्क नहीं पहनने पर बोकारो जिला में कुल 60 दुकानदारों को नोटिस देते हुए उनके दुकानों को पूरी तरह से सील कर दिया गया। प्रखंड वार दुकानों की सील की गई जिसमें गोमियां प्रखंड के 15 दुकान, जरीडीह प्रखंड के 9 दुकान, बेरमो प्रखंड के 15 दुकान, पेटरवार प्रखंड के 4 दुकान, नावाडीह प्रखंड के एक दुकान के अलावा चास तथा चंदनकियारी प्रखंड के 15 दुकान शामिल है।
415 total views, 3 views today