फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। डुमरी के विधायक व पूर्व मंत्री रह चुके लालचंद महतो (Lalchand Mahto) उपचुनाव में जदयू (JDU) की तरफ से चुनाव लड़ेंगे। उक्त जानकारी जदयू जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष मस्तान मिश्रा ने 23 जुलाई को दी। उन्होंने कहा कि लालचंद महतो डुमरी विधानसभा में 3 बार विधायक भी रह चुके हैं। वह तब संयुक्त बिहार सरकार में तथा पहली झारखंड सरकार में ऊर्जा मंत्री भी रह चुके हैं।
अपने विधानसभा क्षेत्र के लगभग 5 हजार घरों में बिजली से घर रोशन भी कर चुके हैं। अब बेरमो विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि वे यहां की जनता की समस्याओं के बारे में जानने के बाद ही उपचुनाव में जदयू की तरफ से खड़े होने का निर्णय लिया है। उप चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही तैयारी शुरू हो जाएगी।
445 total views, 1 views today