मृतक की पुत्री बोली-हत्यारों का करो एनकाउंटर
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना (Patna) में 23 जुलाई को दूध बुथ संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संचालक की हत्या से आक्रोषित मृतक की पुत्री ने सरकार से अपराधियों के एनकाउंटर करने की मांग की है।
अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब दूध बुथ संचालक मंदिर में पूजा कर रहे थे। अपराधियों ने मंदिर में पूजा करने के दौरान ही उन्हें गोली मार दी। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में मृतक की पुत्री ने प्रशासन ने न्याय की गुहार लगाई है। बेटी ने कहा कि जिसने भी गोली मारी है उसका बीच सड़क पर एनकाउंटर होना चाहिए।
मृतक की बेटी ने बताया कि हत्यारे चांद कॉलोनी के रहने थे। 100 रुपये चेंज करवाने आए थे। पापा ने उसको एक और दो रुपये का चेंज दे दिया था। इसी बात पर उनलोगों ने एक दो दिनों में पिता को देख लेने की धमकी दी थी। उधर घटना के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
राबड़ी ने ट्वीट कर मृतक की बेटी का वीडियो पोस्ट किया है। अपने ट्वीट में राबड़ी ने लिखा है कि बिहार में राक्षसी राज का साक्षात सबूत। पटना में दिन-दहाड़े महज 100 रुपये के लिए सुधा बूथ के संचालक की हत्या कर दी गई। इस विडियो में मृतक की बेटी कह रही है पापा मंदिर में पूजा कर रहे थे तभी अपराधी ने सिर में गोली मार दी। क्या सीएम जानते है विगत वर्ष अपराध के आंकड़ों में कितनी वृद्धि हुई है?
383 total views, 1 views today