गायघाट में बाढ़ के पानी से भरे गड्‌ढे में डूबने से दो चचेरी बहन की मौत

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। गायघाट प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की दस्तक के बाद पानी भरे गड्‌ढे में डूबने से ये दूसरी घटना घटित हुई। इसमें दो चचेरी बहनों की डूबकर मौत हुई हैं। जानकारी के मुताबिक केवटसा गांव में बाढ़ के पानी में दो चेचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान स्थानीय रहिवासी पवन राय की ग्यारह वर्षीया पुत्री यमुना कुमारी व बबलु राय की नौ वर्षीया पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है। मौत की इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रो रो कर माँ का हाल बुरा है।

बताया जाता है कि सड़क किनारे बाढ़ के पानी से भरे गड्‌ढे में दो चचेरी बहनें एक साथ स्नान कर रहीं था। स्नान करने के क्रम में अचानक संतुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में चली गई। जिससे उक्त दोनो बहनों की मौत डूबने से हो गई।

वहीं घटना की सूचना पाकर बेनीबाद ओपी प्रभारी महताब आलम खां ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा। ज्ञात हो कि इससे पूर्व बेनीबाद ओपी क्षेत्र के लदौर में चार वर्षीय बालक भी डूब गया था। सीओ पवन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिजनों को आपदा मद से अनुदान की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

 312 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *