ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड बार काउंसिल रांची (Ranchi) के निर्देशानुसार झारखंड के अधिवक्तागण 23 जुलाई को अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखेंगे। उक्त बातों की जानकारी अधिवक्ता संघ तेनुघाट के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा ने दी।
संघ अध्यक्ष सिन्हा ने बताया कि बीते दिनों जमशेदपुर के अधिवक्ता प्रकाश यादव की निर्मम हत्या के विरोध में झारखंड बार काउंसिल के निर्देशानुसार झारखंड के अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि सभी अधिवक्ता द्वारा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की जाएगी। साथ ही मृतक अधिवक्ता यादव के परिवार के लिए सरकार से एक करोड़ रुपये सहयोग राशि की मांग की जाएगी।
450 total views, 2 views today