ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। सावन के तीसरे सोमवार को बड़े ही संयोग से अमावश्या तिथि सोमवारी पड़ा था। जिसे लेकर सभी शिवमंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। लेकिन श्रद्धालुओं ने शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) बनाए रखने संबंधी नियमों का पालन करने में भी पीछे नहीं रहे। भक्तों ने 20 जुलाई की शाम में पूरी मंदिर को धोकर साफ कर श्रृंगारी पूजा के लिए सजाया। देर रात श्रृंगारी पूजा के दौरान भक्तों ने मन्दिर को सजाने के बाद भजन कीर्तन किया। उसके बाद पुजारी के द्वारा भगवान को भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद बांटा गया।
पुजारी राजीव पांडेय ने बताया कि तेनुघाट पहाड़ी मंदिर में सावन में भीड़ लगी रहती थी। मगर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लोगों की भीड़ में काफी कमी नजर आती है। जो लोग आते भी हैं वह सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं। श्रृंगारी पूजा के दौरान तेनुघाट जेल के जेलर देवनाथ राम, सुबोध कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, प्रताप कुमार, अजय अम्बष्ठ, सोनू पांडेय, सुजाता प्रसाद, शालिनी सिन्हा, ममता देवी, सत्यम, क्रिस, अभिनीत नन्दन, आर्या अरुण, शिवम कटरियार, श्रुति कुमारी, छोटू कुमार, अनिकेत नन्दन, टुकटुक कुमार, प्रिया सिन्हा सहित कई अन्य भक्तगण भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा महाभोग प्रसाद प्राप्त किया।
359 total views, 2 views today