मुंबई एयरपोर्ट नंबर वन

नई दिल्ली। अगर आप कभी विमान से मुंबई पहूंचे हैं, तो शायद आपने ध्यान दिया होगा कि मुंबई एयरपोर्ट पर सिर्फ एक रनवे है। यहीं से फ्लाइट उड़ान भरती है और इसी पर लैंड करती है। यहां लगभग हर मिनट रनवे पर कोई विमान नजर आ जाता है। कुछ समय पहले ही लंदन के गैटविक एयरपोर्ट को काफी पीछे छोड़ते हुए मुंबई एयरपोर्ट सिर्फ एक हवाई पट्टी पर चलने वाला विश्व का सबसे बिजी एयरपोर्ट बन गया है।

एयरपोर्ट ऑपरेटर और मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के लिए यह एक बड़ी बात है। अगर हम कहें कि मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट का काम बेहद दबाव वाला है, जिसमें एक गलती सैकड़ों लोगों की जान ले सकती है, तो यह गलत नहीं होगा।

खबर के मुताबिक, मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर हर 65 सेकंड के भीतर कोई फ्लाइट या तो उड़ान भरती है या लैंड करते है। एक सीनियर ट्रैफिक कंट्रोलर ने बताया कि हर 130 सेकंड पर एक फ्लाइट लैंड होती है और दोनों के बीच हर 65 सेकंड पर एक फ्लाइट टेक ऑफ करती है। वैसे यहां यह भी सवाल खड़ा होता है कि देश की आर्थिक नगरी मुंबई के एयरपोर्ट में सिर्फ एक रनवे क्यों है?

क्या सरकार को इस बात का अंदेशा नहीं कि कभी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है? उधर पूरी दुनिया के दिल्ली, दुबई, सिंगापुर, सिडनी, लंदन, न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में कम से कम दो रनवे वाले एयरपोर्ट मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में मुंबई एयरपोर्ट और बिजी होने वाला है।

अभी यहां प्रतिदिन 837 फ्लाइट्स का आना जाना होता है। वैसे बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर कई टर्मिनल हैं, लेकिन इसके बावजूद सभी पैसेंजर और कार्गों जहाज या तो मुख्य रनवे 0927 से या उसके खराब होने पर 1432 से उड़ान भरते हैं।

 572 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *