झिरकी में भीम आर्मी एकता मिशन का पांचवां स्थापना दिवस मना

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में भीम आर्मी कार्यालय झिरकी (Jhirki) में 21 जुलाई को गोमियां प्रखंड कमिटी द्वारा भीम आर्मी भारत एकता मिशन (Bhim Army Bharat Ekta Mission) का 5वां स्थापना दिवस केक काट कर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत भीम आर्मी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आएं।

मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी जिला प्रभारी गोवर्धन रविदास ने कहा कि भीम आर्मी बहुजन संगठन है और हमेशा बहुजनो के हित मे कार्य करती है। बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर और वसपा के संस्थापक स्व. कांशीराम के आदर्शों पर ही यह संगठन काम करेगी। भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) का स्थापना एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद और विनय रतन सिंह ने की थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोमियां के नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार एवं सचिव अनिल कुमार ने कहा कि बहुत जल्द ही गोमियां प्रखंड के हद में प्रत्येक पंचायतों में भीम आर्मी पंचायत कमिटी का गठन किया जाएगा। मौके पर भीम आर्मी केे प्रखंड सदस्य रंजीत अम्बेडकर, मो. सिकंदर, मुकेश कुमार, गणेश रविदास, होसिर पश्चिमी पंचायत अध्यक्ष प्रेम शंकर रविदास, सचिव हेमंत कुमार, मनोज कुमार, मनोहर कुमार दास, प्रकाश यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

 386 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *