अग्रणी बैंक प्रबंधक को मामले की उच्च जाँच करने का दिया आदेश
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह से 21 जुलाई को मिलने पहुंचे लगभग 40 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या उपायुक्त के समक्ष रखी। कहीं जमीन से जुड़ी मामले थे तो कहीं आवास को लेकर। समस्याओं में पेंशन, नियोजन, मानदेय भुगतान, सफाई, शौचालय, सड़क की समस्या भी प्रमुख रूप से शामिल थे।
बेरमो (Bermo) से एक जमीन विवाद के मामले में उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, तेनुघाट नीतीश कुमार सिंह को दूरभाष पर निर्देश दिया कि कंस्ट्रक्शन का कार्य अविलंब रोककर पहले जमीन का मापी कराएं। यदि कराए जा रहे कार्य वैध होगा तो निर्माण कार्य मे रुकावट नही आएगी।
कुछ कंपनियों में नियोजन को लेकर भी समस्या रखी गई तो विस्थापित परिवार द्वारा अपनी मांग उपायुक्त के समक्ष रखा। लॉक डाउन के कारण कंपनी में प्रतीक्षा कर रहे कुछ कामगारों द्वारा भी पुनः कंपनी में रखे जाने संबंधी उपायुक्त के समक्ष बात रखा। उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि कंपनी से बात कर उन्हें बहाल करने की दिशा में वे निर्देशित करेंगे।
अग्रणी बैंक प्रबंधक को मामले की उच्च जाँच करने का आदेश दिया
इंडियन ओवरसीज बैंक जो सेक्टर 9 से चास ट्रांसफर होने वाला है के मामले पर फिलहाल उपायुक्त ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को मामले की उच्च जाँच करने का आदेश दिया है।
261 total views, 1 views today