फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। AIMIM के नए जिलाध्यक्ष नसरूल शाहबाज ने 21 जुलाई को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि यह साल कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरी दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही है। हमारा देश भारत विश्व में तीसरे स्थान पर आ खड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में झारखंड का बोकारो जिला जो लोहा, कोयला उत्पादन हब है।
यहां के रहिवासियों से अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर का इंतजाम रखें ताकि हम दिखा सकें। जिस तरह बोकारो लोहा उत्पादन का हब है उस तरह यहां के लोग भी लोहे से कम नहीं हैं। हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एवं खानाबदोश की जिंदगी जीने वाले सभी लोग आपस में इस महामारी की जानकारियों को साथ उपायो का एक दूसरे से साझा करें ताकि महामारी से लड़ा जा सके।
305 total views, 1 views today