ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट (Tenughat) के कार्यालय को पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा के द्वारा 20 जुलाई को सेनेटाइज करवाया गया। मालूम हो कि कोरोना की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों में डर है कि कहीं किसी को बीमारी नहीं हो जाए।
जिससे न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके परिवार अगल-बगल के लोगों में भी संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। जिसे लेकर तेनुघाट पंचायत स्थित पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को मुखिया सिन्हा के द्वारा सैनिटाइज करवाया गया।

मौके पर मुखिया सिन्हा ने बताया कि तेनुघाट कॉलोनी को एक दो दिन बीच कर सेनेटाइज करवाया जाता है। मौके पर होपन मुर्मू, कैलाश कुमार, अजीत पांडेय, गोपालजी विश्वनाथन, मिश्री गंझु सहित कई लोग मौजूद थे।
554 total views, 1 views today