संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। जेडीयू (JDU) ने अगले महीने अयोध्या में होने वाले राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम पर ख़ुशी ज़ाहिर की है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendrs Modi) आगामी 5 अगस्त को राममंदिर का शिलान्यास कर सकते हैं। एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू की साल 1990 और उसके पहले से भी यही राय रही है कि दोनो धर्मों के धर्मगुरु या तो बैठकर इस समस्या का हल करें या फिर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे फ़ैसले का सभी इंतज़ार करें। सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सबको मान्य होना चाहिए।
त्यागी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सर्वमान्य फ़ैसले के बाद अब सारी रुकावटें दूर हो गई हैं। जिसका लोग लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। अब हमें प्रसन्नता है कि भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनेगा और सभी समुदायों को मान्य होगा। उन्होंने कहा कि न्यास ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि यह शुभ काम उन्ही के हाथों हो। उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि यह काम प्रधानमंत्री के हाथों संपन्न होगा।
इससे पहले 18 जुलाई को अयोध्या में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसमें राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय को ट्रस्ट की तरफ़ से 3 और 5 अगस्त की दो तारीख़ भेजी गई थी, जिसमें सूत्रों के मुताबिक़ 5 अगस्त की तारीख़ पर मुहर लग सकती है।
अयोध्या में हुई ट्रस्ट की बैठक में पहले से प्रस्तावित राम मंदिर की ऊंचाई बढ़ाने और तीन की जगह पांच गुंबद करने का फ़ैसला भी लिया गया। कोशिश राम मंदिर को भव्य बनाने की है। राम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं।
505 total views, 1 views today