आगामी 23 जुलाई को होगी फलदार पौधों का वितरण-चंदन
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल (CCL) ने कोयला उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अनेक कार्य किये हैं। यह प्रयास जारी है। इस मुहिम के अंतर्गत सीसीएल प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि सीसीएल के छह कोयला क्षेत्रों कथारा (Kathara), बीएंडके, पिपरवार, ढोरी, रजरप्पा और बरका-सयाल क्षेत्र में ईको-पार्क विकसित किया जायेगा। उक्त जानकारी सीसीएल कथारा क्षेत्रीय मुख्यालय के सहायक प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने 19 जुलाई को दी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ईको पार्क लगभग 20 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जायेगा। जिसमें विभिन्न जैव विविधता, मृदा संरक्षण एवं पर्यावरण संबंधी अन्य गतिविधियों को आधुनिक तकनीकी के माध्यम से विस्तारित किया जायेगा। कथारा क्षेत्र में पार्क का निर्माण स्वांग गेस्ट हाउस (Swang guest house), हजारी पंचायत के निकट किया जाएगा।
निर्माण का शिलान्यास, वन महोत्सव – 2020 को कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में 23 जुलाई को किया जाएगा। वन महोत्सव के अंतर्गत कथारा क्षेत्र के सभी ईकाईयों में कर्मियों के बीच फलदार एवं औषधि पौधा का वितरण एवं रोपण भी किया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी ग्रामीणों, श्रमिकों, विस्थापितों, हितधारकों आदि को आमंत्रित किया गया है। ताकि इससे होनेवाले लाभ से कोई वंचित न रह सके।
314 total views, 2 views today