विभागीय मंत्री समेत पूरा मंत्रिमंडल है रैली में मस्त-नेता प्रतिपक्ष
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तथा बिहार सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि एक तरफ बिहार की जनता कोरोना से तड़प-तड़प कर मर रही है। दूसरी तरफ बाढ़ से लोग बुरी तरह से त्रस्त हैं। लेकिन दोनों विभागों के विभागीय मंत्री को इससे कोई लेना देना नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा रैली करने में मस्त हैं।
तेजस्वी ने कहा कि ‘’अव्यवस्था से बिहार में लोगों की तड़प-तड़प कर जान जा रही रही है। प्रशासन के महत्वपूर्ण लोग संक्रमित हो चुके है। आम आदमी की कहीं कोई सुध लेने वाला नहीं है। लोग बाढ़ से बेहाल हो मर रहे है लेकिन सूबे का जलसंसाधन मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वर्चुअल रैली में मस्त है।’’
तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि ‘’ग़ाफ़िल नीतीश सरकार बेपरवाही, लापरवाही, निर्लज्जता, नैतिकता, समयनिष्ठा, सत्यनिष्ठा, कर्तव्यपरायणता और ग़ैर ज़िम्मेवारी के सारे पैमाने तोड़ चुकी है। सरकार के मुखिया स्वयं कई दिनों से अनजान कारणों से निष्क्रिय और अदृश्य है। कोरोना के चलते बिहार में त्राहिमाम है।’’
539 total views, 2 views today