फस्ट लेवल चेकिंग वाले कमरा देख अधिकारीयों को दिए आवश्यक निर्देश
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। वेयरहाउस का निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार होता है इसकी रिपोर्टिंग भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को जाती है। इसी के आलोक में 16 जुलाई को बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) के सेक्टर-/बी. स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण बोकारो उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने किया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त सिंह ने वेयर हाउस के सभी कमरों को बारी-बारी से जांच की। जांच के बाद सभी ईभीएम को सही पाया तथा वस्तु स्थिति से अवगत हुए। मौके पर उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी मोतीलाल हेम्ब्रम को निर्देश दिया कि जिस कमरे में पानी सीपेज की समस्या है उस कमरे का अविलंब सीपेज बंद करवाना सुनिश्चित करें ताकि इवीएम मशीन को सुरक्षित रखा जा सके।
उपायुक्त सिंह ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को समय-समय पर वेयरहाउस की साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान फस्ट लेवल चेकिंग होने वाले कमरे को भी देखा। देखने के बाद उन्होंने आवश्यक दिशा निदेश दिया। उपायुक्त ने वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी हासिल की। व्यवस्था से उपायुक्त ने पूरी तरह संतुष्टि जाहिर की है। निरीक्षण के दौरान निदेशक डीपीएलआर पशुपतिनाथ मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोतीलाल हेम्ब्रम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
345 total views, 2 views today