प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। इस वक्त की बड़ी खबर पटना के राजभवन से आ रही है। राजभवन कोरोना की चपेट में आ गया है। राजभवन के तीन दर्जन अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिससे यहां अफरातफरी का माहौल है। इन स्टाफ और ऑफिसर के आलावे राजभवन के 15 सुरक्षाकर्मी पहले से ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राजभवन में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में राजभवन में काम करने वाले स्टाफ और अधिकारी कोरोना (Coronavirus) के दहशत में हैं।
इधर बिहार की राजधानी पटना (Patna) में कोरोना का कहर जारी है। इसकी चपेट में आम लोगों के साथ-साथ बिहार के कई नेता, विधायक और मंत्री कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उनकी पत्नी को कोरोना हुआ है। इसके अलावे बीजेपी नेता और कई स्टाफ समेत 14 जुलाई को 75 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
सीएम आवास से जुड़े करीब 85 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के आवास के कई गार्ड संक्रमण से ग्रसित निकले हैं। इसके अलावे उनके ऑफिस में भी कई स्टाफ संक्रमित पाये गये हैं। सचिवालय में सहकारिता विभाग समेत कई विभाग के कर्मचारी पॉजिटिव निकले हैं। पटना हाईकोर्ट के भी कई सुरक्षाकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं।
308 total views, 1 views today