कस्बे के आहर बाजार नीमचौक वार्ड-5 का हाल बुरा- सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर (Samastipur) जिला के हद में ताजपुर बाजार (Tajpur Bazar) क्षेत्र के कस्बे आहर पंचायत के वार्ड-5 में कराये गये नल जल योजना का हाल बदतर है। यहां बोरिंग,पाईप, नल, गड्डा खुदाई आदि तय मापदंड के अनुसार नहीं किया गया है। ऊपर से ही दिख रहे पाईप इस योजना में व्यापक लूट की पोल खोल रही है। यहां तक कि उपभोक्ताओं तक पाईप एवं नल भी नहीं पहुंचाये गये हैं। उक्त बातें भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
भाकपा माले नेता ने कहा कि यहां सड़क के दूसरी ओर मोसमात राबिया खातुन जैसे अनेक लोगों के घर तक जाने वाले पाईप को इसी पार छोड़ दिया गया है। परिणामस्वरूप पानी को लेकर मारपीट तक होने लगी है। हलांकि पंचायती कर मारपीट मामले को सलटाने की कोशिश जारी है। स्थानीय रहिवासियों की शिकायत पर योजना का सुरते हाल जानने के लिए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह 15 जुलाई की सुबह ही स्थल की जांच की।
माले नेता सुरेंद्र ने मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित रहिवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सिर्फ कस्बे आहर ही नहीं बल्कि अधिकांश स्थानों पर इस योजना में भारी अनियमितता बरती गई है। वार्ड-5 में भी बड़े पैमाने पर लूट हुई है। इसकी जांच कर कार्रवाई करने को लेकर वे जल्द जिलाधिकारी से मिलेंगे।कार्रवाई नहीं किए जाने पर भाकपा माले प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगी।
392 total views, 2 views today